Friday, 18 April 2014

HOW TO FORMAT WINDOWS 7 IN HINDI




विंडो 7 डालने की जानकारी

23
आपने मेरी पिछली पोस्ट में विंडो XP के बारे में जानकारी ली थी की विंडो XP  केसे डाली जाती है आज की पोस्ट विंडो 7 की है जिसे देखने के बाद आप आराम से अपने सिस्टम में विंडो 7 डाल सकते हो
विंडो 7 डालने से पहले आपके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी होनी चाहिए और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है।
अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे विंडो 7 की बुटेबल डीवीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड से एफ 10 या डीलीट की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर डीवीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके डीवीडी रोम को ही रीड करें
ये सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे सिस्टम ओं होने के बाद आपकी स्क्रीन पर विंडो की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है
इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको लेंग्वेज और टाइम जोन सेट करना है टाइम सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
फिर अगले स्टेप पर इंस्टाल नाव पर क्लीक कर दे
अब A accept पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
अगली विंडो में आपको अब्ग्रेट पर क्लीक करना है
फिर जो अगली विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे जिसमे आपको C ड्राइव पर क्लीक करके नेक्स्ट पर क्लीक करना है
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में विंडो डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो 
नेक्स्ट पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडो की फाइल कॉपी होना सुरु हो जाएगी
फाइल कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा

2 या 3 मिनट का वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको यूजर नेम पर पासवर्ड डालना होगा
फिर अगले स्टेप में आपको विंडो 7 की प्रोडक्ट की डालनी होगी फिर नेक्स्ट पर क्लीक करे
इसक बाद Ask me later पर क्लीक करे
फिर अगले स्टेप में आपको टाइम जोन में आकर टाइम और डेट सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक करना है
इसके बाद होम नेटवर्क पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
इसके बाद 2 या 3 मिनट का इंतजार करे वेलकम स्क्रीन के बाद आपके सामने विंडो 7 का डेस्कटॉप आ जायेगा आपकी विंडो 7 डल चुकी है
अब आपको अपने मदरबोर्ड की ड्रावर की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होने ड्राइवर डालने के बाद आपका सिस्टम आपके लिए रेडी है 
जिनके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी नहीं है वो लोग यहाँ क्लीक करके विंडो 7 की बूटेबल


Read more: http://www.hinditechguru.com/2012/06/7.html#ixzz2zKtILZ6N

No comments:

Post a Comment